JACP के मनीष बने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष, ABVP की प्रियंका बनी महासचिव

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 10:52 AM (IST)

पटनाः पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार छात्र परिषद(जेएसीपी) को पहली बार बड़ी सफलता मिली है। जेएसीपी के उम्मीदवार मनीष कुमार ने अध्यक्ष पद हासिल किया है। इसके साथ ही एबीवीपी की प्रियंका महासचिव बनीं हैं।

सेंट्रल पैनल के 5 पदों में जेएसीपी को 2, एबीवीपी, छात्र राजद व आइसा को 1-1 पद हासिल हुआ। यह चुनाव जेएसीपी ने एआईएसएफ के साथ गठबंधन में लड़ा। संयुक्त सचिव पद पर भी एकतरफा मुकाबले में जेएसीपी के आमिर राजा ने 532 वोट के अंतर से जीत दर्ज की।

वहीं कोषाध्यक्ष पद पर कोमल कुमारी की जीत के साथ पटना विवि छात्रसंघ के सेंट्रल पैनल में आइसा का खाता खुला। कोमल ने 690 वोट के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। वहीं उपाध्यक्ष पद पर छात्र राजद के उम्मीदवार निशांत कुमार ने छात्र लोजपा के प्रियरंजन कुमार को 701 वोट से हराया।

बता दें कि पिछले चुनाव में सेंट्रल पैनल पर पूरी तरह छात्र जदयू और एबीवीपी का कब्जा रहा था। छात्र जदयू ने अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी जबकि एबीवीपी को उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद पर जीत मिली थी।

prachi