हार्दिक पटेल से मुलाकात करने पहुंचे मांझी, कहा- इस आंदोलन में उनके साथ खड़ा है बिहार

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 04:29 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी रविवार को गुजरात सरकार से आरक्षण की मांग तथा किसानों की मांगों को लेकर अनशन पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को राष्ट्रीय आंदोलन बनाया जाएगा। इस लड़ाई में बिहार उनके साथ है। 

अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। गुजरात सरकार हार्दिक पटेल को अस्पताल भेज सकती है। पटेल ने तीन दिनों से पानी का भी त्याग कर दिया था। इस पर तबीयत बिगड़ने के कारण शनिवार को साधु-संतों ने उन्हें पानी पिलाया लेकिन उनकी भूख हड़ताल अभी भी जारी है।

मांझी हार्दिक पटेल से मिलने के लिए अहमदाबाद में धरना स्थल पर पहुंचे। हार्दिक पटेल के अनशन का आज नौंवा दिन है। इस पर हार्दिक पटेल का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी कहा है कि जनतंत्र में जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static