मांझी का हमला- दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों को सजा दिलाने में विफल है नीतीश सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 06:46 PM (IST)

रोहतासः बिहार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और हम के प्रमुख जीतन राम मांझी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। मांझी ने कहा कि नीतीश सरकार दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों को सजा दिलाने में विफल है।

मंगलवार को सासाराम पहुंचे मांझी ने कहा कि नीतीश सरकार में बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। जो लोग बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं, सरकार उन्हें सजा दिलाने में विफल है। उन्होंने कहा कि जो अपराधी दुष्कर्म करते हैं, उन्हें मृत्यु की सजा होनी चाहिए। बिहार पुलिस अभी तक किसी दुष्कर्मी को मृत्यु की सजा नहीं दिला पाई है।

जीतन राम मांझी मंगलवार को सासाराम के शिवसागर थाना अंतर्गत मोर-सराय गांव में एक दलित लड़की की हत्या के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे थे। बता दें कि 18 अक्टूबर को दसवीं कक्षा की छात्रा उषा कुमारी की उसके घर में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। वहीं अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
 

prachi