मांझी ने हिंदुओं के अस्तित्व पर उठाया सवाल, पूछा- भारत में हिन्दू कहां से आ गए?

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 04:45 PM (IST)

नवादा: बिहार में नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर राजनीत चरम पर है। यहां सीएए के विरोध को लेकर विपक्षी दलों में मुसलमानों को रिझाने की होड़ लगी हुई है।

बता दें कि सीएए के विरोध में आयोजित धरना को संबोधित करने के लिए विपक्षी नेता लगातार जा रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने नवादा में सीएए के विरोध में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए हिन्दुओं के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने पूछा कि भारत में हिन्दू कहां से आ गए।

मांझी यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि भारत हिन्दुस्तान कैसे हो गया। आज देश की हालत ठीक नहीं है। ये सब मनुस्मृति की देन है जिसके कारण बाबा साहेब अंबेडकर ने बौद्ध धर्म को अपना लिया था। उन्होंने कहा कि जनता सड़कों पर घरना दे रही है लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static