CM पद के लिए तेजस्वी के नाम पर मांझी ने खड़े किए सवाल, कहा- यह केवल RJD का फैसला

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 02:08 PM (IST)

पटनाः 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही बिहार एनडीए में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर घमासान मचा हुआ है। अब बिहार एनडीए के साथ-साथ महागठबंधन में भी सीएम के चेहरे को लेकर जंग शुरू हो गई है।

बिहार महागठबंधन की सहयोगी पार्टी हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा(हम) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने सीएम पद के लिए तेजस्वी की उम्मीदवारी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पद के लिए तेजस्वी का नाम राजद ने तय किया है। बैठक में तय होगा कि महागठबंधन की तरफ से सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा।

इसके अतिरिक्त जीतनराम मांझी ने कहा कि सीएम पद के लिए अकेले तेजस्वी यादव का नाम घोषित करना उचित नहीं है। मांझी ने कहा हमारी पार्टी ने पहले ही तय कर लिया है कि दो डिप्टी सीएम और एक सीएम होना चाहिए। इसमें एक अति पिछड़ी जाति से और दूसरा अल्पसंख्यक हो, और तीसरा अनुसूचित जाति समुदाय का हो।

prachi