दीपावली पर पटाखों की चिंगारी से खुशियों में लगा ग्रहण, भीषण आग की चपेट में आए कई स्थान

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 01:50 PM (IST)

पटनाः बिहार में जहां एक तरफ दीपावली का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया वहीं दूसरी तरफ कई स्थानों पर भीषण आग लग गई। इसके चलते कई लोगों की खुशियों को ग्रहण लग गया। इस दौरान पटना में स्थित एक होटल में भीषण आग गई। इसके अतिरिक्त शेखपुरा में कई घर जलकर राख हो गए। 

जानकारी के अनुसार, पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित राजधानी गेस्ट हाउस में आतिशबाजी के कारण भीषण आग लग गई। देखते-देखते आग पूरे होटल में फैल गई। तत्‍काल होटल की पूरी बिल्डिंग को खाली करवाया गया। कुछ लोगों के द्वारा आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया।

इसके अतिरिक्त शेखपुरा के घाटकुसुम्भा स्थित पानापुर पंचायत के महमदपुर गांव में पटाखे की चिंगारी से कई घरों में आग लग गई। इसके चलते लोगों के घर जलकर राख हो गए। इसके अतिरिक्त पटाखे के चिंगारी से सहरसा में लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static