पुलिस के ठहराव के लिए बनाए जा रहे कैम्प पर नक्सलियों का हमला, टेंट और जेनरेटर में लगाई आग

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 03:49 PM (IST)

गयाः लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशासन काफी सतर्क नजर आ रहा है वहीं नक्सली पुलिस के इरादों पर पानी फेर रहे हैं। बिहार के गया जिले में नक्सलियों ने लोकसभा चुनावों के लिए लगाए जा रहे अर्धसैनिक बलों के तंबूओं को आग के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार, जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र में सोनदाहा प्राथमिक विद्यालय के टेंट और जेनरेटर में नक्सलियों ने आग लगा दी। एसएसपी राजीव मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में बाहर से आने वाले अर्धसैनिक बलों के रहने के लिए कैंप बनाया गया था जिसकी तैयारी के लिए यहां टेंट एवं जेनरेटर लगाया गया था। नक्सलियों ने टेंट और जेनरेटर में आग लगा दी।

इसके अतिरिक्त उन्होंने स्कूल के हर कमरे में आग लगाई। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की यह साजिश थी कि स्कूल में आगजनी की सूचना पर अगर रात में ही पुलिस घटना स्थल के लिए निकलती है तो आईईडी बम विस्फोट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया जाए। इससे पहले 2014 के लोकसभा और 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान दर्जनों आईईडी प्लांट किए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static