पंचतत्व में विलीन हुए शहीद रविरंजन सिंह, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 06:39 PM (IST)

रोहतासः पाकिस्तान सेना की गोलीबारी में तीन दिन पूर्व शहीद हुए बिहार में रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के गोपी बिगहा गांव निवासी रविरंजन सिंह आज पंचतत्व में विलिन हो गए। लोगों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।

सुअरा हवाईअड्डे पर सेना के हेलीकॉप्टर से जैसे ही शहीद रविरंजन का पार्थिव शरीर पहुंचा वहां लोगों ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, रविरंजन तेरा नाम रहेगा‘, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद ,पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए। हवाईअड्डा से पुरानी ग्रैंड ट्रंक (जीटी) रोड होते हुए गोपी बिगहा गांव तक शहीद के अंतिम दर्शन को लोग घंटों इंतजार में खड़े रहे और भारत माता का जयकारा करते रहे। वायुसेना के हेलिकॉप्टर से सेना के अधिकारी दीपक विष्ट जवानों के साथ शहीद का शव लेकर आए।

शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री बृजकिशोर बिंद, मंत्री जयकुमार सिंह, राज्य सभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, सांसद महाबली सिंह ,विधायक सत्यनारायण सिंह, संजय यादव, जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, पुलिस अधीक्षक सत्य वीर सिंह ने गाडर् ऑफ ऑनर के बाद शहीद को सलामी दी। इसके बाद शहीद जवान रविरंजन का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव गोपी बिगहा पहुंचा, जहां वैदिक रिति-रिवाज से उनके परिजनों ने अंतिम संस्कार किया।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सीमा पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में रविरंजन सिंह शहीद हो गए थे।

prachi