बिहार सरकार का ऐलान- पुलवामा में शहीद हुए राज्य के जवानों के परिजनों को मिलेंगे 36 लाख

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 01:10 PM (IST)

पटनाः पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के दो जवानों के परिजनों को राज्य सरकार 36-36 लाख रुपए देगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले शहीद के परिजनों को सरकार 11 लाख रुपए दे रही थी। इसके साथ ही सीएम सहायता कोष से परिजनों को 25 लाख रुपए भी दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा शहीदों के परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी। बच्चों के ग्रेजुएशन तक की पढा़ई, बेटियों की शादी के साथ ही वृद्ध परिजनों की भी सरकार मदद करेगी। दुख की इस घड़ी में सरकार शहीदों के परिजनों के साथ खड़ी है।

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए जिनमें दो जवान बिहार के भी शामिल हैं। इस हमले को लेकर बिहार के लोगों में शोक के साथ-साथ आक्रोश भी भरा हुआ है। लोग जगह-जगह इस हमले की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

prachi