आज से शुरू बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा, राज्य भर में बने 1418 परीक्षा केंद्र

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 10:42 AM (IST)

पटनाः आज से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा शुरू होने जा रही है। राज्य भर में 1,418 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पूरे प्रदेश में 16 लाख 60 हजार 609 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें छात्राओं की संख्या 8 लाख 37 हजार 75 है जबकि छात्रों की संख्या 8 लाख 23 हजार 534 है।

परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए कई नियम बनाएं हैं। परीक्षा केंद्र में जूता-मोजा पहनकर प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा आरंभ होने से कम से कम 10 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा।

इसके अतिरिक्त इंटरमीडिएट परीक्षा की तरह ही इस बार मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों का नाम, रोल नंबर, रोल कोड और विषय कोड प्रिंटेड मिलेगा। आज से शुरू हुई बोर्ड की ये परीक्षा 28 फरवरी तक चलेगी।

prachi