लोकसभा चुनाव के मद्देनजर UP और बिहार के अधिकारियों की सम्पन्न हुई बैठक

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 11:26 AM (IST)

देवरियाः आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने को लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश और बिहार के अधिकारियों की बैठक बिहार के गोपालगंज में सम्पन्न हुई।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों प्रदेशों के अधिकारियों की बैठक में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए तथा सीमा पर अपराध एवं अपराधियों के आवागमन पर अंकुश, अवैध शराब तस्करी पर अंकुश, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, बॉर्डर पर नियमित चेकिंग के अलावा अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के संबंध में अन्तर्राज्यीय गोष्ठी की गई।

बैठक में उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारी देवरिया अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक देवरिया प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, जिलाधिकारी कुशीनगर, अपर पुलिस अधीक्षक बलिया, अपर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज व अन्य अधिकारियों के साथ तथा बिहार राज्य से जिलाधिकारी गोपालगंज, पुलिस अधीक्षक गोपालगंज, जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।

Deepika Rajput