मिशन 2019 को लेकर भाजपा सक्रिय, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की अध्यक्षता में हुई बैठक

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 05:21 PM (IST)

पटनाः आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां काफी सक्रिय नजर आ रही हैं। इसी बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की अध्यक्षता में रविवार को भाजपा कार्यालय में पार्टी की बैठक हुई। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। 
PunjabKesari
इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है। ऐसे में हम केंद्र सरकार की उपलब्धियों से जनता को वाकिफ करवाने के लिए प्रखंड स्तर पर लोगों से मिलेंगे। इसके साथ ही वह इस बात की भी जानकारी लेंगे कि सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को लाभ जनता को मिला है या नहीं। 
PunjabKesari
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक पूरे बिहार में पार्टी द्वारा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का मकसद घर-घर पहुंचकर प्रत्येक परिवार को सरकार की उपलब्धियों से अवगत करवाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही सरकार बने इसलिए वह जनता से आर्शीवाद लेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static