मुजफ्फरपुरः डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा के लिए निकाला अनोखा तरीका, बनाई क्विक रिस्पॉन्स टीम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 01:51 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा के लिए पैसे जुटाकर क्विक रिस्पांस टीम (QRT) को काम पर रखा है। क्यूआरटी के एक सदस्य का कहना है कि लगभग 60 डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा के लिए और हिंसा को रोकने के लिए इस क्यूआरटी की स्थापना की है। हमें शहर में 3 स्थानों पर तैनात किया गया है। हमारे पास 15-20 मोटरबाइक हैं।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, शहर के 60 नर्सिंग होम संचालकों ने सिक्योरिटी दस्ते को नियुक्त किया है। यह दस्ता नर्सिंग होम में तोड़फोड़ होने पर वहां पहुंच कर असामाजिक तत्वों से निबटेगा। क्‍यूआरटी में सेना और अर्द्धसैनिक बलों के रिटायर्ड जवान शामिल हैं। मुजफ्फरपुर के बाद मोतिहारी के डॉक्टर भी सिक्योरिटी जत्था बना रहे हैं।
PunjabKesari
शहर के डॉक्टर सिक्योरिटी जत्थे को और विस्तारित करने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए ऐसे सभी नर्सिंग होम और क्लीनिकों से संपर्क किया जा रहा है जिनके यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। कोलकाता में डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना के बाद कई नर्सिंग होम इस पहल में शामिल हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static