वाजपेयी के खिलाफ पोस्ट करने वाले प्रोफेसर को लेकर नीतीश के मंत्री ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 01:06 PM (IST)

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के महात्मा गांधी सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ की फेसबुक पोस्ट के मामले में सीएम नीतीश के मंत्री प्रमोद कुमार ने बड़ा बयान जारी किया है। 

पर्यटन मंत्री ने कहा कि उस प्रोफेसर के संबंध अलगाववादियों के साथ हैं। प्रोफेसर की सभी गतिविधियों की जांच करने का भी आदेश दे दिया गया है। इसके अतिरिक्त मंत्री ने सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले प्रोफेसर पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कहा। 

इस मामले पर विपक्ष के द्वारा लगातार नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। राजद नेता तेजस्वी और तेजप्रताप ने इस मामले पर सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा। इसके अतिरिक्त राजद सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखकर इस मामले की निष्पक्ष जांच करने को कहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static