Lok Sabha Election 2019: राजद के स्टार प्रचारकों की सूची से मीसा भारती का नाम गायब

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 12:34 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनावों के तहत राजद ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की सूची को लेकर राजद एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इस सूची में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती का नाम शामिल नहीं है।

राजद की सूची में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व तेजप्रताप यादव का नाम शामिल है। इसके अतिरिक्त सूची में रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी, मंगनी लाल मंडल, प्रवक्ता मनोज झा, अब्दुल बारी सिद्दीकी, रामचंद्र पूर्वे, सुरेंद्र यादव, भाई वीरेंद्र, आलोक मेहता सहित कई चेहरे शामिल हैं। इस सूची में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का नाम भी शामिल नहीं है। वह रांची के रिम्स में भर्ती हैं।

गौरतलब है कि बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। बिहार महागठबंधन चुनावों के प्रचार में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इसके चलते पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। पहले चरण के मतदान 11 अप्रैल को होने हैं जिसमें बिहार की चार सीटों पर मतदान होंगे। आखिरी चरण के मतदान 19 मई को होने हैं। 23 मई को परिणामों की घोषणा होगी।

prachi