अब कैमूर के युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर, रुझान मोबाइल एप हुई लॉन्च

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 04:52 PM (IST)

कैमूरः बिहार के कैमूर जिले में रुझान मोबाइल एप लॉन्च किया गया। जिले के डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने इस एप का उद्धाटन किया। इस एप की सहायता से युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। 

कई बार बेरोजगार युवक अपने रुझान के अनुसार सही फैसला नहीं ले पाते हैं। वह इस बात का निर्णय नहीं ले पाते हैं कि किस क्षेत्र में प्रशिक्षण हासिल करें जिससे वह सफल हो सकें। रुझान एप युवकों की इस परेशानी को हल करने में उनकी सहायता करेगी। 

रविवार को कैमूर में लॉन्च हुई रुझान एप युवकों को शिक्षा के आधार पर सरकारी या निजी कम्पनी व एनजीओ के क्षेत्र में जाने का अवसर प्रदान करेगी। युवक के रुझान को देखते उनको प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण देने वाले युवक की उम्र 15 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।

prachi