'पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही मोदी सरकार'

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 05:27 PM (IST)

समस्तीपुरः भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने केंद्र सरकार पर पूंजीपतियों के इशारे पर चलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था चौपट करने में लगी है।

भाकपा माले पोलित ब्यूरो के सदस्य एवं मिथिलांचल के प्रभारी धीरेंद्र झा ने पार्टी की ओर से आयोजित बैठक के बाद कहा कि 27 सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बीजेपी भगाओ-लोकतंत्र बचाओ रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें मोदी सरकार हटाओ का शंखनाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ बिहार समेत अन्य प्रदेशों मे उनकी पार्टी पदयात्रा और जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को गोलबंद कर रही है।

भाकपा माले नेता ने बिहार की नीतीश सरकार की चर्चा करते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है और मुख्यमंत्री नीतीश ने अपराधियों के आगे घुटने टेक दिए हैं। महिलाओं और बच्चियों को भी सुरक्षा प्रदान करने में बिहार की राजग की सरकार विफल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static