एयर स्ट्राइक के बाद किशनगंज में भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई निगरानी, हाई अलर्ट जारी

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 04:00 PM (IST)

किशनगंज: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पैदा हो गया है। इसको देखते हुए बिहार के जिले किशनगंज से सटे भारत-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बिहार पुलिस और एसएसबी के जवानों को सीमा पर तैनात किया गया है। सीसीटीवी की सहायता से भी सीमा पर निगरानी रखी जा रही है। किशनगंज पुलिस का कहना है कि सीमा की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

इंडो-नेपाल की कुल 550 किलोमीटर की खुली सीमा है जिसका फायदा उठाकर आतंकी भारत में प्रवेश न कर सके इसलिए बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बिहार पुलिस और एसएसबी के जवानों को सीमा पर तैनात किया गया है।
 

prachi