दर्दनाक सड़क हादसाः अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 03:59 PM (IST)

मोतिहारीः बिहार में पूर्वी चम्पारण जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर घंटों सड़क जाम कर दिया।

जानकारी के अनुसार, घटना पूर्वी चम्पारण के मधुबन थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़ीदयाल से मधुबन की ओर आ रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रमोद राम की पत्नी अनीता देवी (35) और पुत्री राखी (04) के रूप में की गई है। वहीं स्कॉर्पियों की चपेट में आने से एक भैंस की भी मौत हो गई।

इसी बीच, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर राष्ट्रीय उच्च पथ को कई घंटों तक जाम कर दिया। सड़क जाम होने की सूचना पर अंचलाधिकारी राकेश रंजन, थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा के अलावा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम समाप्त करवाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया, जबकि चालक फरार हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static