दर्दनाक हादसाः नवजात के साथ पटरी पर गिरी महिला, ट्रेन के नीचे आने से हुई दोनों की मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 02:54 PM (IST)

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर एक महिला अपने नवजात बच्चे के साथ ट्रेन के नीचे आ गई। इस हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, घटना खगड़िया के गौछारी स्टेशन के पास की है, जहां पर महिला अपने पति और बच्चे के साथ कटिहार जाने के लिए गौछारी स्टेशन पहुंची थी। इस दौरान पैसेंजर ट्रेन में काफी भीड़ थी। इसी बीच जब महिला परिवार के साथ ट्रेन में सवार हो रही थी तभी ट्रेन चलने लगी।

वहीं अफरा-तफरी में महिला और उसके बच्चे का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गए। इसी दौरान ट्रेन के पहिए के नीचे आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय रेल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static