ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे MP-MLA, वाहन जांच अभियान के दौरान कटा चालान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 02:40 PM (IST)

अररियाः देशभर में लागू नए मोटर वाहन कानून को लेकर पुलिस सख्त रूख अपना रही है। पुलिस के सख्त रूख से जहां आम लोगों को भारी जुर्माने का भुगतान करना पड़ रहा है वहीं अब नेताओं को भी आड़े हाथों लिया जा रहा है।

नए मोटर वाहन कानून के तहत पटना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के तहत सोमवार की शाम अररिया के सांसद प्रदीप सिंह व विधायक आबिदुर रहमान पर ट्रैफिक नियम तोड़ने को लेकर जुर्माना लगाया गया। इस पर उन्‍होंने पुलिस से सवाल किया कि अब हम पर भी जुर्माना लगेगा।

विशेष वाहन जांच अभियान के तहत पुलिस ने अररिया के सांसद प्रदीप कुमार को ब्लैक फिल्म लगी फॉर्च्यूनर गाड़ी पर जाते हुए पकड़ा। पुलिस ने सांसद की गाड़ी को रोका तो उन्‍हें गुस्‍सा आ गया। सांसद ने भड़क कर कहा कि ये क्या है?

वहीं दूसरी ओर बिहार म्यूजियम के पास ही बिना हेलमेट पहने जा रहे अररिया के कांग्रेस विधायक आबिदुर रहमान को रोककर पुलिस ने उनका चालान काटा। पुलिस ने उन्हें एक हजार रुपए जुर्माना लगाया। पहले तो विधायक ने काफी आनाकानी की लेकिन फिर जुर्माने का भुगतान कर दिया।  
 

prachi