पटनाः सुशील मोदी द्वारा दायर मुकदमे को लेकर MP-MLA कोर्ट ने राहुल गांधी को भेजा समन

punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 06:01 PM (IST)

पटनाः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट ने समन जारी किया है। अदालत ने राहुल गांधी को 20 मई को पेश होने को कहा है। राहुल गांधी के खिलाफ यह समन बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा दर्ज मानहानि के मुकदमे की सुनवाई के दौरान जारी किया गया है।

जानकारी के अनुसार, पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट की विशेष न्यायिक दण्डाधिकारी गुजन कुमार ने समन जारी करते हुए राहुल गांधी को 20 मई को कोर्ट में हाजिर होने को कहा है। इससे पहले 27 अप्रैल को पटना के सीजेएम कोर्ट ने आईपीसी की धारा 500 के तहत संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी को समन जारी करने का निर्देश दिया था।

बता दें कि राहुल गांधी ने 13 अप्रैल को बेंगलुरु मेें चुनावी सभी को संबोधित करने के दौरान सभी मोदी उपनाम के लोगों को चोर कहा था। इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था।

prachi