मुखिया पति के खिलाफ आवाज बुलंद करना सरपंच पति को पड़ा महंगा, उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 01:48 PM (IST)

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में सरपंच के पति को मुखिया पति पर प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली करने का आरोप लगाना बहुत भारी पड़ गया। मुखिया पति और उसके गुडों ने सरपंच पति की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के चलते इलाके में दहशत का माहौल फैला हुआ है। 

जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह सुप्पी प्रखंड के अख्ता गांव में मुखिया के पति और उसके गुंडों ने सरपंच पति नेयाजुद्दीन को अपनी गोली का निशाना बनाया। इसके अतिरिक्त दो अन्य लोगों को घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद से मुखिया पति और उसके गुंडे फरार हो गए हैं। पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सरपंच पति और उसके समर्थकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से नजराना मांगने के चलते मुखिया के पति के खिलाफ आवाज उठाई थी। इन तीनों के द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन कर मुखिया पति के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था। इसी के चलते मुखिया पति और उसके गुंडों ने इस घटना को अंजाम दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static