होली खेलने को लेकर हुआ विवाद, ग्रामीणों ने LJP नेता के पुत्र को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 03:59 PM (IST)

मुंगेरः बिहार में मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के पाटम गांव में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता के पुत्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, जमालपुर विधानसभा की पूर्व लोजपा प्रत्याशी साधना देवी का बेटा शिवम कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ वार्ड संख्या 9 के चौरसिया गांव में होली मनाने पहुंचा था। इस दौरान ग्रामीणों ने युवकों को होली खेलने से मना किया। इसके चलते युवकों और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। ग्रामीणों ने युवकों को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया।

इस मारपीट में साधना देवी के बड़े पुत्र सहित एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में घायल दोनों युवकों को मुंगेर सदर अस्तपताल में भर्ती करवाया गया जहां लोजपा प्रत्याशी के बेटे शिवम की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भागलपुर मायागंज अस्तपताल रेफर कर दिया। अस्पताल जाने के क्रम में शिवम की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static