बिहारः मामूली विवाद में भीड़ ने महिला को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, 3 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 11:30 AM (IST)

रोहतासः बिहार में भीड़ की हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बिहार के रोहतास जिले के है जहां एक बच्चों को लेकर हुए विवाद के कारण भीड़ ने महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 

जानकारी के अनुसार, घटना रोहतास के डिहरी थाना के अंबेडकर चौक के पास स्थित दलित बस्ती की है। बस्ती में रह रहे दो परिवारों के बीच पिछले कुछ दिनों से बच्चों को विवाद चल रहा था। शनिवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। 

इसी दौरान भीड़ ने माला देवी नाम की 40 साल की एक महिला को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इससे पहले शुक्रवार को भीड़ ने बेगूसराय में छात्रा का अपहरण करने आए तीन अपराधियों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था।  

prachi