Lok Sabha Election 2019ः बिहार NDA के प्रत्याशी फाइनल, मुस्लिम उम्मीदवारों पर नहीं बरसी कृपा

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 06:14 PM (IST)

पटनाः बिहार में इस बार के लोकसभा चुनाव में राजग के सिर्फ एक घटक दल जदयू ने एक सीट पर मुस्लिम समुदाय से उम्मीदवार खड़ा किया, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तो अपने लोकप्रिय मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को राज्य की किसी भी सीट से प्रत्याशी के योग्य ही नहीं समझा।

जदयू ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने कोटे की केवल एक सीट किशनगंज से मुसलमान समुदाय के महमूद अशरफ को दी है। इससे पहले जदयू ने वर्ष 2014 के आम चुनाव में राज्य की अलग-अलग सीटों से कुल पांच मुसलमान उम्मीदवार खड़े किए थे। वर्ष 2009 के आम चुनाव में भी जदयू ने किशनगंज सीट से ही महमूद अशरफ और बेगूसराय से डॉ. मोनाजिर हसन को टिकट दिया था।

इससे पहले वर्ष 2004 के चुनाव में भी जदयू ने डॉ. मोनाजिर हसन को मुंगेर से अपना उम्मीदवार बनाया था। राजग की बिहार की 40 में से 39 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची शनिवार को जारी की गई। बिहार एनडीए में भाजपा, जदयू और लोजपा एक साथ मिलकर 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा और जदयू ने 17-17 सीटों पर तो वहीं लोजपा ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

गौरतलब है कि बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण के मतदान 11 अप्रैल को और आखिरी चरण के मतदान 19 मई को होंगे। वहीं 23 मई को परिणाम घोषित होंगे।

prachi