मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: साकेत कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, 25 मार्च को होगी अगली सुनवाई

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 04:09 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में दिल्ली की साकेत कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रखा है। कोर्ट ने कहा कि 25 मार्च को अगली सुनवाई होगी, जिसमें सभी आरोपियों को सजा सुनाई जाएगी।

इससे पहले बुधवार को इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने पर सभी पक्षों की दलीलें पूरी हो गई थी। एडिशनल सेशंस जज सौरभ कुलश्रेष्ठ ने आरोप तय करने के लिए 18 मार्च की तिथि तय की थी। बता दें कि, सीबीआई ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले को काफी गंभीर बताया है। कई पीड़ितों ने बयान दिया है, जबकि कईयों ने डर के कारण अभी तक कुछ नहीं कहा है। बयान को मद्देनजर रखते हुए और सबूतों के अधार पर कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगा।

गौरतलब है कि आरोप-पत्र में 21 व्यक्तियों के नाम हैं। सात फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को दिल्ली साकेत कोर्ट को स्थानांतरित कर दिया था, जिसके बाद से लगातार कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static