विवादों में 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर', अनुपम समेत 16 के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 05:14 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) पर अधारित 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल, मुजफ्फरपुर कोर्ट (Muzaffarpur Court) के आदेश पर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) समेत 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह केस कांटी थाने में दर्ज हुआ है।

फिल्म के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर ओझा (Sudhir Ojha) ने परिवाद दर्ज कराया था। उन्होंने फिल्म में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की छवि खराब करने और देश की सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया था। एसडीएम वेस्ट की कोर्ट में दायर किए गए परिवाद में फिल्म (film) की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है। बता दें कि, यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू कि किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित है।

इस फिल्म का ट्रेलर (Trailer) पिछले महीने रिलीज किया गया था। जिसमें सिंह को 2014 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले सिंह को कांग्रेस (Congress) की अंदरूनी राजनीति के शिकार के रूप में दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर का कांग्रेस ने भी कड़ा विरोध किया था।

Deepika Rajput