मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केसः दिल्ली की साकेत कोर्ट कल सुना सकती है फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 04:16 PM (IST)

नई दिल्ली/मुजफ्फरपुरः बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट 14 नवंबर यानि बाल दिवस पर फैसला सुना सकती है। इसको लेकर शेल्टर होम परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जानकारी के अनुसार, अभियोजन और बचाव पक्ष की ओर ये बहस पूरी हो जाने के बाद अदालत ने 14 नवंबर को फैसला सुनाए जाने की तारीख तय की है। इस मामले में मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर सहित कुल 20 लोगों को आरोपित घोषित किया गया है।

मुख्य आरोपितों में ब्रजेश ठाकुर, बाल संरक्षण इकाई के तत्कालीन सहायक निदेशक रोजी रानी, बाल संरक्षण पदाधिकारी रवि रोशन, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिलीप वर्मा, सदस्य विकास कुमार, शेल्टर होम कर्मी इंदु, मीनू, मंजू, चंदा, नेहा, हेमा मसीह, किरण, विजय तिवारी, गुड्डू पटेल, किशन उर्फ कृष्णा, डॉ अश्विनी उर्फ आसमानी, विक्की, रामानुज ठाकुर, रामाशंकर उर्फ मास्टर और साइस्ता परवीन उर्फ मधु शामिल हैं।

बता दें कि टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में यौन शोषण का मामला सामने आया था। बिहार सरकार द्वारा मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 23 फरवरी से मामले की नियमित सुनवाई दिल्ली के साकेत कोर्ट में चली।

prachi