मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: CBI जल्दी ही दायर कर सकती है चार्जशीट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 05:38 PM (IST)

पटना: मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण केस में सीबीआई जल्दी ही चार्जशीट दायर कर सकती है। इस कांड के आरोपियों के खिलाफ शिकंजा तेजी से कसता जा रहा है अब इसमें हत्या की धारा भी जोड़ने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इसके लिए कभी भी विशेष पॉक्सो कोर्ट में अर्जी भी डाली जा सकती है।

सीबीआई ने इस मामले में मधु समेत 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, लेकिन किसी के खिलाफ चार्जशीट दायर नहीं की गई है। पुलिस ने इससे पहले 11 लोंगों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर रखी है जिसमें ब्रजेश ठाकुर भी शामिल है। श्मशान घाट से बरामद कंकाल की सीएफएसएल जांच की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। दूसरी ओर सीबीआई बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों की हत्या को लेकर और सुराग और प्रमाण जुटा रही है। 18 दिसंबर से विशेष पॉक्सो कोर्ट मुजफ्फरपुर में इसकी नियमित सुनवाई है।

सीबीआई की जांच में बालिका गृह से कई बच्चियों के गायब होने के प्रमाण भी मिले थे। बालिका गृह से रहस्यमय ढंग से मौत के कागजात भी सीबीआई को मिले हैं। इसी कारण बच्चियों की संदिग्ध मौत को हत्या की श्रेणी का मानकर सीबीआई जांच को आगे बढ़ा रही है।
 

prachi