बिहार के बोधगया पहुंचे म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन म्यिंट, महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 06:33 PM (IST)

गयाः म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन म्यिंट ने शुक्रवार को भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया में विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। राष्ट्रपति मियंट अपनी पत्नी के साथ विशेष विमान से गया हवाई अड्डा पहुंचे, जहां बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद म्यांमार के राष्ट्रपति सीधे बोधगया के लिए रवाना हो गए।

बोधगया पहुंचने पर महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति की ओर से खादा वस्त्र देकर राष्ट्रपति का स्वागत किया गया। इसके बाद राष्ट्रपति एवं उनकी पत्नी ने महाबोधि मंदिर पहुंच कर विशेष पूजा-अर्चना की। म्यांमार के राष्ट्रपति के साथ 28 सदस्यीय शिष्टमंडल भी बोधगया पहुंचा है। इसके सदस्यों ने भी महाबोधि मंदिर के दर्शन कर गर्भ में विशेष रूप से पूजा अर्चना की। इसके बाद सभी ने पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे बैठकर ध्यान लगाया।

बता दें कि म्यांमार के राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर बोधगया पहुंचे हैं। वे 29 फरवरी को वापस अपने देश लौट जाएंगे। राष्ट्रपति यू विन म्यिंट के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बोधगया के विभिन्न जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Nitika