नागमणि ने JDU से दिया इस्तीफा, नीतीश पर कुशवाहा समाज की अनदेखी करने का लगाया आरोप

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 09:43 AM (IST)

पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए जदयू से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले भी नागमणि कई बार पार्टी बदल चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, पटना में अगले साल 29 फरवरी को आयोजित किए जाने वाले कोइरी महारैली को लेकर आयोजित एक बैठक के दौरान नागमणि ने जदयू से इस्तीफा देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर कोइरी(कुशवाहा) समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।

नागमणि ने कहा कि नीतीश जदयू को रबर स्टाम्प के रूप में चला रहे हैं। उनका कार्यकाल पूरी तरह से कोइरी विरोधी रहा है और उनके कार्यकाल के दौरान इस समाज को हाशिए पर धकेल दिया गया।

prachi