पूरे देश में लागू होगी नीतीश की नल-जल योजना, केंद्र ने बजट में किया राशि का प्रावधान

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 02:34 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नल-जल योजना अब पूरे देश में लागू होगी। शनिवार को लोकसभा में पेश बजट के दौरान इसका ऐलान किया गया है। भारत सरकार नीतीश की इस नल-जल योजना को जल-जीवन मिशन के नाम से लागू कर रही है।

2020-2021 के आम बजट में केंद्र सरकार ने जल-जीवन मिशन के लिए 3.60 लाख करोड़ का प्रावधान किया है। केंद्र का कहना है कि इसके तहत अगले वित्तीय वर्ष 2020-21 में 11 हजार 500 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इस मिशन के तहत पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2024 तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं बिहार में नल से जल पहुंचाने का कार्य 60 प्रतिशत से अधिक पूरा कर लिया गया है। साथ ही इस वर्ष तक योजना को पूरा करने का लक्ष्य है।

केंद्र सरकार द्वारा बजट में इस योजना के लिए राशि का प्रावधान किए जाने से यह उम्मीद है कि बिहार को प्रतिपूर्ति के रूप में पैसे मिलेंगे। बता दें कि बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (पीएचईडी) मंत्री विनोद नारायण झा ने पहले ही केंद्र से इस योजना के लिए आठ हजार करोड़ की मांग रखी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static