सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में पूछा गया बिहार के राज्यपाल का नाम, ऑप्शन में नहीं था फागू चौहान

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 03:06 PM (IST)

बेगूसरायः अपने कारनामों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहने वाली बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। दरअसल, सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में बिहार के राज्यपाल का नाम पूछा गया, लेकिन हैरानी की बात इसमें यह रही कि ऑप्शन में फागू चौहान का नाम ही नहीं था। 

गुरुवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के लिए शहर के बीपी इंटर स्कूल में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 622 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थियों ने बताया कि कई परीक्षा में पूछे गए कई सवालों से उनको परेशानियों का सामना करना पड़ा। बोर्ड द्वारा तैयार प्रश्नपत्र में सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न संख्या 79 था, जिसमें पूछा गया था कि बिहार के राज्यपाल कौन हैं?

वहीं ऑप्शन में राज्यपाल फागू चौहान का नाम कहीं भी नहीं था। ऑप्शन नंबर एक पर रामनाथ कोविंद, दो नंबर पर सत्यपाल मलिक, तीन नंबर पर केशरीनाथ त्रिपाठी और चार नंबर डीवाई पाटिल लिखा गया था। इसके चलते कई विद्यार्थियों ने गलत टिक लगा दिए, जबकि कुछ विद्यार्थियों ने प्रश्न खाली ही छोड़ दिया।



 

Nitika