पुलिस हिरासत में लिए गए नरकटियागंज BDO, कार से बरामद हुए 7 लाख रुपए

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 04:06 PM (IST)

बेतियाः बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में नरकटियागंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राघवेन्द्र त्रिपाठी की कार से नौतन थाने की पुलिस ने सात लाख रुपए से अधिक राशि बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने बीडीओ को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी बुधवार देर रात निजी कार से अपने घर गोपालगंज जा रहे थे। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर नौतन थाने की पुलिस ने बेतिया-नौतन पथ पर तिलंगही के निकट उनकी कार की तलाशी ली। इस क्रम में कार से सात लाख रुपए से अधिक की राशि बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार से रुपए बरामद होने के बाद पुलिस ने बीडीओ को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल त्रिपाठी से थाने में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि बरामद रुपए की गिनती की जा रही है। साथ ही इतनी बड़ी राशि के स्रोत का भी पता लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static