जमुईः मुखबिरी के संदेह में माओवादियों ने ग्रामीणों पर बोला हमला, 2 लोगों को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 11:13 AM (IST)

जमुईः बिहार के जमुई जिले में माओवादियों के एक दस्ते ने पुलिस मुखबिरी के संदेह में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में एक महिला घायल हो गई।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, घटना बिहार के जमुई जिले में चकाई थाना क्षेत्र के गुरूरबाद गांव की है। चकाई के थानाप्रभारी चंदेश्वर पासवान ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब आठ हथियारबंद माओवादियों के दस्ते ने घर में घुस कर बरमोरिया पंचायत के ग्राम कचहरी सचिव मोहम्मद उस्मान और उनके पड़ोसी मोहम्मद गुलाम की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इस हमले में उस्मान की पत्नी सबरीन खातून को हाथ में गोली लगी है। उन्हें चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
PunjabKesari
दस्ता दोनों की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया। उनकी ओर से मौके पर छोड़े गए एक पर्चें में लिखा है- पुलिस के लिए मुखबिरी करने का यही अंजाम होता है। मौके से मिले पर्चे के आधार पर स्थानीय पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हथियारबंद दस्ता प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का था। पासवान ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static