जमुई में नक्सलियों का तांडव, निर्माण कार्य में लगी 3 जेसीबी मशीन को लगाई आग

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 02:11 PM (IST)

जमुईः बिहार में उग्रवाद प्रभावित जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सोमवार को तड़के सड़क निर्माण कार्य में लगी तीन जेसीबी मशीन में आग लगा दी। घटना के बाद वहां कार्यरत मजदूर काफी दहशत में हैं।

जानकारी के अनुसार, बोंगी गांव के निकट बिशनपुर-पथरिया सड़क के निर्माण का काम चल रहा था तभी करीब दस से बारह की संख्या में नक्सलियों ने धावा बोला। इसके बाद नक्सलियों ने बोंगी अपग्रेड उच्च विद्यालय परिसर में खड़ी तीन जेसीबी मशीन में डीजल छिड़क कर आग लगा दी। इस दौरान नक्सलियों ने जेसीबी ऑपरेटर और मजदूरों के साथ मारपीट की। नक्सलियों ने मजदूरों से रुपया, मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी छीन लिया।

घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में सीआरपीएफ, एसएसबी और चकाई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। लगातार नक्सलियों के संभावित ठिकाने पर छापेमारी भी की जा रही है।

Edited By

Ramanjot