बिहार में एम्बुलेंस न मिलने के कारण बच्चे की मौत मामले में NCPCR ने की जांच की मांग

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 06:31 PM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः बिहार के एक सरकारी अस्पताल में तीन साल के बच्चे की मौत की खबरों को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने जांच कराने को कहा है। आयोग ने दोषी पाए जाने पर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए भी कहा है।

जानकारी के अनुसार, पटना के अस्पताल ने जहानाबाद के एक परिवार को एम्बुलेंस मुहैया नहीं करवाई, जिसके कारण दंपति को अपने बीमार बच्चे को लेकर 48 किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल जाना पड़ा। बाद में बच्चे की मौत हो गई। जहानाबाद के उपायुक्त और पटना के जिलाधिकारी को लिखे पत्र में एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने मामले की जांच कराने को कहा है।

प्रियांक कानूनगो ने कहा है कि मृत बच्चे के परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। कृपया बच्चे के माता पिता को शीघ्रता के आधार पर उनके घर पहुंचाने का बंदोबस्त तत्काल करें। कानूनगो ने मामले के संबंध में कार्रवाई रिपोर्ट तीन दिन के भीतर तलब की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static