लोगों को घरेलू गैस की किल्लत से मिलेगी निजात, बांका में लगेगा नया बॉटलिंग प्लांट

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 01:45 PM (IST)

पटनाः बिहार के लोगों को अब घरेलू गैस की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। उपभोक्ताओं को अब आसानी से घरेलू गैस मिल सकेगा। इसके लिए बांका में नया प्लांट लगने वाला है। मुजफ्फरपुर, बरौनी और आरा के बाद राज्य में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) के चौथे एलपीजी बॉटलिंग प्लांट ने बांका में कार्य करना शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, इंडियन ऑयल ने बांका में 131.75 करोड़ की लागत से 60 हजार मीट्रिक टन प्रतिवर्ष क्षमता वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का निर्माण करवाया गया है। यहां एक पाली में प्रतिदिन 21 हजार सिलेंडरों की रिफिलिंग होगी। यहां से भागलपुर, बांका, जमुई, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज एवं अररिया जिले में सिलेंडर भेजे जाएंगे।

बता दें कि पहले बरौनी व बोकारो से इन जिलों को सिलेंडर भेजे जाते थे। इसके चलते लोगों को घरेलू गैस की किल्लत होती थी। वहीं अब घरेलू गैस का प्रति वर्ष उत्पादन आरा में 150 मीट्रिक टन, मुजफ्फरपुर में 120 मीट्रिक टन और बरौनी में 120 मीट्रिक टन होगा।

Nitika