2 गुटों में हुई मारपीट की नवजात को मिली सजा, पड़ोसी ने मां की गोद से छीनकर बच्ची को जमीन पर पटका

punjabkesari.in Sunday, Feb 24, 2019 - 03:20 PM (IST)

पूर्वी चंपारणः बिहार के पूर्वी चंपारण से मानवता को शर्मसार करता एक मामला सामने आया है जहां दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक नवजात बच्ची को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। इस घटना के चलते इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया है।

जानकारी के अनुसार, मामला पूर्वी चंपारण जिले के दरपा थानाक्षेत्र के सिसवनिया गांव का है। शुक्रवार की देर शाम गांव के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला की गोद से नवजात को छीनकर उसे जमीन पर पटक दिया जिससे बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई। बच्ची के परिजन उसे इलाज के लिए मोतिहारी लेकर गए जहां इलाज के दौरान बच्ची ने शनिवार को दम तोड़ दिया।

बच्ची अंजलि की नानी दुर्गावती देवी ने बताया कि शुक्रवार को गांव के पड़ोसी के साथ विवाद हुआ था। दुर्गावती देवी ने बच्ची की हत्या का आरोप शिवनंदन मल्ली, सिकंदर मल्ली, विशाल मल्ली, चंदा देवी व सोना देवी पर लगाया। उनके बयान पर आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

prachi