मॉब लिंचिंग मामले पर नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, पीड़ित को मिलेगी 3 लाख की सहायता राशि

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 01:26 PM (IST)

पटनाः बिहार के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से मॉब लिंचिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मॉब लिंचिंग के मामले को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मॉब लिंचिंग की घटना में मारे गए व्यक्ति के परिवार को तीन लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। 

प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मॉब लिंचिंग के मामलों की सुनवाई के लिए विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छह महीनों के भीतर मामले की सुनवाई को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी और उसके बाद दो लाख रुपए तक की राशि और दी जाएगी। 

कैबिनेट की बैठक में कुल 42 एजेंडे पर मुहर लगाई गई है। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कैदियों को रिहाई मिलेगी। इसके अतिरिक्त बैठक में 23 डिग्री कॉलेज के लिए 23 प्रिंसिपल, 1162 सहायक प्रोफेसर, 299 कर्मी के पदों के सृजन को मंजूरी दी गई। 

prachi