प्रवासी लोगों को बसों से भेजने पर नीतीश ने जताई चिंता, कहा- इससे और फैलेगा कोरोना
punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 01:58 PM (IST)

पटनाः पूरे देश में लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी अपने घरों में जाने के लिए पैदल निकल रहे हैं। इसी को देखते हुए बसों का इंतजाम किया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रवासी लोगों को बसों से बिहार भेजने पर चिंता जाहिर की है।
नीतीश ने कहा कि बस से लोगों को भेजना एक गलत कदम है, इससे कोरोना और फैल सकता है। उन्होंने कहा कि बीमारी के और फैलने से इसकी रोकथाम सबके लिए मुश्किल होगी। सीएम ने कहा कि यह फैसला लॉकडाउन को पूरी तरह फेल कर देगा। नीतीश ने स्थानीय स्तर पर ही कैम्प लगाकर प्रवासी लोगों के रहने और खाने का इंतजाम करने का सुझाव दिया है।
बता दें कि बिहार सरकार भी प्रवासी लोगों के रहने और खाने का इंतजाम कर रही है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए आने वाले प्रवासी लोगों के लिए 100 करोड़ रुपए का फंड मुहैया करवाया गया है। ये फंड सीएम रिलीफ फंड की तरफ से उपलब्ध करा दिया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बिहार के इन 5 जिलों में बनेगा ''ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कॉरिडोर'', नीतीश सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
