नीतीश सरकार ने बिहार को बना दिया ‘रेपिस्ट स्टेट’: तेजस्वी यादव

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 09:35 AM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नालंदा गैंगरेप की घटना को लेकर नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने प्रदेश को एक ‘रेपिस्ट स्टेट’ बना दिया है।

तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा है कि बिहार में आज एक और सामूहिक बलात्कार, वह भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में। एक बिहारी होने के नाते शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली नीतीश सरकार ने बिहार को एक ‘रेपिस्ट स्टेट’ में बदल दिया है। सवालिया लहजे में उन्होंने लिखा कि आखिर इन दरिंदों को कहां से नैतिक समर्थन मिल रहा है और कैसे वे बार-बार ऐसे अपराध कर रहे हैं। आप क्या कर रहे हैं श्रीमान मुख्यमंत्री?

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही गया में एक चिकित्सक की पत्नी और नाबालिग पुत्री के साथ अपराधियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के सरमेरा इलाके में एक नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Deepika Rajput