नीतीश ने 72 घंटे में लिए 3 अहम फैसले, विरोधी नेताओं के भी बदले सुर

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 06:24 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसी के चलते सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं चुनावों से पहले जदयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में 72 घंटे के भीतर 3 अहम प्रस्ताव पारित कर दिए।

सीएम नीतीश ने राज्य में एनआरसी लागू ना करवाने और एनपीआर को मौजूदा स्वरूप के बजाय 2010 की तर्ज पर करवाने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने विधानसभा में एक प्रस्ताव भी पास किया है। अप्रैल के महीने से एनपीआर की प्रक्रिया शुरू होगी। विपक्ष एनपीआर को एनआरसी का पहला चरण बता रहा है, जिसके चलते जगह-जगह विरोध भी हो रहे हैं।

वहीं गुरुवार को जाति आधारित जनगणना को लेकर नीतीश कुमार ने महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास करवाया। इस प्रस्ताव को राजद के साथ-साथ भाजपा का भी समर्थन मिला। इतना ही नहीं नीतीश कुमार के विरोधी माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के भी सुर बदल गए। अब वह नीतीश कुमार को बिहार का सबसे बेहतर सीएम बता रहे हैं। बता दें कि नीतीश के इस कदम से उन्हें वोट बैंक हासिल करने में मदद मिल सकती है।

Nitika