नववर्ष पर नीतीश सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, उपेंद्र प्रसाद को बनाया पटना का SSP

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2020 - 06:14 PM (IST)

पटनाः नववर्ष के पहले दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। नीतीश सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, उपेंद्र प्रसाद पटना के नए एसएसपी होंगे। इसके साथ ही अमित कुमार को बिहार का नया एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। 

जानिए किन अधिकारियों को मिली कौन सी जिम्मेदारी

  • सुशील एम. खोपड़े को ADG अभियान बनाया गया
  • पंकज कुमार दराद को ADG रेल बनाया गया
  • अमृतराज IG मद्यनिषेध होंगे
  • राकेश राठी को मगध क्षेत्र के IG का पदभार मिला
  • विकास वैभव एसटीएफ के DIG बनाए गए
  • पी. कन्नन DIG शाहाबाद होंगे
  • पटना की एसएसपी रहीं गरिमा मलिक अब CID में DIG होंगी
  • नवीन चंद्र झा मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक बनाए गए
  • अभिनव कुमार पुलिस अधीक्षक सीवान होंगे
  • गौरव मंगला को वैशाली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया
  • जगन्नाथ रेड्डी पटना रेल के पुलिस अधीक्षक रेल बनाए गए
  • लिपि सिंह मुंगेर की SP बनाई गई
  • अशोक मिश्रा पटना पश्चिमी के सिटी SP बनाए गए

सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static