बिहार में कारोबारियों पर बढ़ रहे हमलों को लेकर नीतीश सरकार गंभीर, निकाला यह उपाय

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 05:33 PM (IST)

पटना: बिहार में कारोबारियों पर बढ़ रहे हमलों को लेकर नीतीश सरकार नया कदम उठाने जा रही है। सीआईएसएफ(केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की तर्ज पर औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान राज्य के उद्योगपतियों की सुरक्षा करते हुए दिखाई देंगे।

इस बात की जानकारी सीएम नीतीश कुमार ने उद्यमी पंचायत को संबोधित करते हुए दी। नीतीश ने इस बैठक में भरोसा दिलाया कि आपके सहयोग से राज्य का विकास होगा। नीतीश कुमार ने हाल ही में राज्य में लगातार व्यापारियों पर हो रहे हमले पर चिंता व्यक्त की। साथ ही उन्होंने कहा कि जो व्यापारी सुरक्षा चाहते हैं उन्हें जल्द सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी।

सीएम नीतीश कुमार के पटना के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका के पुत्र गुंजन खेमका की हत्या का उल्लेख करते हुए कहा कि इस घटना की जांच एसआईटी कर रही है। इस मामले की निगरानी खुद राज्य के पुलिस महानिदेशक कर रहे हैं।
 

prachi