शासन व्यवस्था में बिहार के फिसड्डी रहने पर नीतीश जिम्मेदार: तेजस्वी

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 12:58 PM (IST)

पटनाः विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने देश के राज्यों की शासन व्यवस्था के मामले में बिहार के सबसे निचले पायदान पर रहने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। 

थिंक टैंक पब्लिक अफेयर्स सेंटर (पीएसी) द्वारा रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने के बाद तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा है कि शासन व्यवस्था के मामले में बिहार सबसे निचले पायदान पर है। इसका श्रेय स्वघोषित सुशासन बाबू नीतीश कुमार को जाता है।

बता दें कि, थिंक टैंक पब्लिक अफेयर्स सेंटर ने अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए कहा था कि वर्ष 2018 के पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स (पीएआई) में केरल लगातार तीसरे साल शीर्ष पर है जबकि मध्यप्रदेश, झारखंड और बिहार निचले स्तर पर हैं, जो इन राज्यों में सर्वाधिक सामाजिक व आर्थिक असमानता का सूचक है। 

Deepika Rajput