CM नीतीश कुमार का हवाई सर्वे रद्द, अब लू पीड़ितों का हाल जानने जाएंगे गया

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 02:43 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का औरंगाबाद, गया और नवादा में प्रस्तावित हवाई सर्वे रद्द हो गया है। नीतीश कुमार लू पीड़ितों से मिलने गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज जाएंगे। इसके अतिरिक्त सीएम नीतीश कुमार बैठक कर चमकी बुखार की समीक्षा करेंगे।

बिहार में चमकी बुखार से अब तक 158 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में सबसे अधिक बच्चें मुजफ्फरपुर के शामिल हैं। हाल ही में सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पहुंचे थे जहां उन्होंने बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद सीएम नीतीश ने अस्पताल के डॉक्टरों के साथ बैठक भी की।

इस दौरान लोगों ने अस्पताल के बाहर सीएम नीतीश के विरोध में नारे लगाए। स्थानीय लोगों ने नीतीश वापस जाओ के नारों के साथ मुख्यमंत्री का विरोध किया। बिहार में लू लगने से भी अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। चमकी बुखार से बच्चों की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है जिसकी सुनवाई सोमवार को होगी।
 

prachi