महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने पर बोले नीतीश- और कोई रास्ता नहीं बचा था

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 10:43 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने पर कहा कि वहां कोई सरकार बना नहीं पा रहा था, ऐसे में राष्ट्रपति शासन के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था।

नीतीश कुमार ने यह बयान पटना रेलवे स्टेशन के समीप देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि कोई जब सरकार बना ही नहीं रहा, तो करे क्या! 

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में वहां जितनी भी पार्टियां हैं वे जानें। इसमें हम लोगों का क्या मतलब है। बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की सिफारिश की थी जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी। महाराष्ट्र के इतिहास में ये तीसरा मौका है जब राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static