मिशन 2019: BJP से सीट शेयरिंग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 01:23 PM (IST)

पटनाः बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बारे में बीजेपी नेताओं से वन-टू-वन बात की जाएगी। 3 से 4 हफ्ते में बीजेपी की तरफ से प्रस्ताव आएगा।

आय के मामले में निचले पायदान पर है बिहारः CM 
वहीं विशेष राज्य के दर्ज की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा हक है और हम इसे लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों मिलना चाहिए, ये सवाल बार-बार आता है। मेरा मानना है कि हर मायने में बिहार पिछड़ा है, राज्य में प्रति व्यक्ति आय के मामले में भी बिहार निचले पायदान पर है। 

हर साल प्राकृतिक आपदाएं झेलता है बिहार 
उन्होंने कहा कि बिहार हर साल प्राकृतिक आपदाएं झेलता है। एेसे में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना तर्कसंगत है।  

Deepika Rajput